एक हैंड पंप के सहारे पूरा गांव,वह भी गंदगी की चपेट में
मोहनगढ़। हर घर नल से जल योजना कुछ गांव के लिए सपना बनकर रह गई है, जतारा विकासखंड का एक ऐसा ही गांव है बिंदारी खास जहां पानी को लेकर लोग आज भी बड़े परेशान है और शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे है। केंद्र सरकार की बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना हर घर तक नल से जल योजना सरकार के कागजों में भले ही मुंह बोल रही हो पर जमीन पर फेल नजर आ रही है, आलम यह है कि पीएच विभाग की अनदेखी के चलते यह योजना कुछ गांव की दहलीज तक आज भी नहीं पहुंच पाई है,और लोगो के लिए सपने बन कर रह गई है। लोगों की माने तो बिंदारी गांव लगभग 700 से 800 लोगों की आबादी वाला गांव है जहां के लोग गंदा संक्रमित पानी पीने के लिए मजबूर है।
(राकेश भास्कर मोहनगढ़..)