कुंडेश्वर मंदिर की तर्ज पर बनाया गया शेखसाई मंदिर


मोहनगढ़। मोहनगढ़ क्षेत्र में वैसे तो कई प्राचीन मंदिर है जिनकी मान्यता अलग अलग रूपों  में बखान की जाती है लेकिन मोहनगढ़ कस्बा में भगवान महादेव का अदभुत शेखसाई मंदिर शिव धाम कुंडेश्वर की तर्ज पर बनाया गया है। जो अपने आप में बड़ा ही आकर्षक है। लोगो की माने तो यहां भगवान महादेव के दर्शन भूनाथ कुंडेवश्वर के रूप में होते है,बताया गया इस स्थान पर पहले एक छोटा सा प्राचीन मंदिर हुआ करता था, जहां पर शिवरात्रि की रात एक नाग नागिन के जोड़े को अक्सर देखा जाता था, लोग यहां के दर्शन करते थे और इस दृश्य को देखने आते थे, लंबे समय यह सब चलता रहा बाद में खंडर में तब्दील मंदिर को  देख, कांग्रेस के कत्ताबर नेता एवं केवट समाज के जिला अध्यक्ष कम्मोद केवट की अध्यक्षता में सर्व समाज की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में शेखसाई के दिव्य मंदिर निर्माण की रूप रेखा बनाई गई, जिसे कुंडेश्वर मंदिर की तर्ज पर बनाया गया जो आज क्षेत्र में आस्था के साथ आकर्षण का केंद्र है।

Post a Comment

Previous Post Next Post