मोहनगढ़। जतारा जनपद क्षेत्र का बिंदारी गांव इस समय दूधिया रोशनी में नहाया हुआ है। ग्राम प्रधान की सक्रिय पहल के कारण गांव के मुख्य मार्ग से लेकर हर गली मोहल्ले में खंभों पर लाइटें लगवाई गई हैं। प्रधान द्वारा कराए गए इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की है। साथ ही गांव में ओर विकास कराने की उनसे मांग की है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश अहिरवार ने बताया इससे गांव में अंधेरा पसरा रहता था। मुख्य मार्ग पर भी पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी। अब सर्दियों में अंधेरे के कारण चोरी आदि की घटनाएं न हो इसको ध्यान में रखते हुए गांव में सबसे पहले पथ प्रकाश व्यवस्था कराई गई। इसके अलावा गली व मोहल्लों में भी नई लाइटें लगवाई गई हैं। कुछ स्थान पर लाइटें रह गई हैं। वहां भी जल्द लाइटें लगाने के लिए ठेकेदार को कहा गया है। उधर, रात में लाइटों से जगमग गांव को देखकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा कराए गए इस कार्य की सराहना की है।
Tags
विकास