शराब के नशे में धुत्त कर्मचारी की सेवाएं समाप्त


मोहनगढ़।  मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड टीकमगढ़ में ओउटसोस एजेंसी के माध्यम से  कार्यरत कर्मचारी को अधिकक्षण अभियंता टीकमगढ़ के निर्देशनुसार कंपनी  सुपरवाइजर के  द्वारा समस्त उपकेंद्रों का निरिक्षण किया गया जिसमे मोहनगढ़ वितरण केंद्र अंतर्गत गौर उपकेंद्र में रात्रि 10.00 बजे ड्यूटी पर कार्यरत अंकित कुम्हार शराब के नशे में अत्यधिक लुप्त पाये गये जिन्हे तत्काल कंपनी कार्य से पृथक कर दिया गया तथा तुरंत ही इसकी सुचना सम्बंधित वितरण केंद्र मोहनगढ़ श्री नितिन बाथम सहायक अभियंता को दी गई   कंपनी  सुपरवाइजर  राहुल वर्मा द्वारा बताया गया की उपकेंद्र के द्वारा ही समस्त क्षेत्र में बिधुत का संचार किया जाता है और लाइन मैन भी क्षेत्र में लाइनों पर कार्य करने के लिए उपकेंद्र ऑपरेटर से ही परमिट ले कर कार्य करते है इस प्रकार के कर्मचारी के द्वारा कभी भी किसी भी क्षेत्र के कर्मचारी को प्राण गवाने हो सकते है यह बहुत ही घोर लापरवाही है इस प्रकार के कर्मचारी कंपनी में कार्य करने के लायक नहीं निरंतर उपकेंद्रों का निरिक्षण किया जावेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post