किसानो का आरोप - फील्ड का बहाना बनाकर घर में आराम फरमा रहे कृषि विस्तार अधिकारी
मोहनगढ़। जिले में बारिश के बाद फिर से रवि की खेती का कार्य जोर पकड़ रहा है लेकिन जिले में कृषि विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य नहीं कर रहा है।किसानो को कृषि के प्रति जागरूक करने वाले ग्राम सेवक अर्थात कृषि विस्तार अधिकारी गांवों में नहीं पहुंच रहे हैं जिससे किसानो के खेतो का न तो मिट्टी परीक्षण हो रहा है और न ही खाद बीज एवं कृषि यंत्रों की जानकारी मिल पा रही है, ऐसे में किसान बेहद परेशान हो रहा है। बैसे तो ये स्थितियां जिले के हर गांव में बन रही है। लेकिन मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही परेशान नजर आ रहे है यहां किसानों को सलाह देने किसानो के बीच न तो कृषि विस्तार अधिकारी पहुंच रहे हैं और न ही कृषि विभाग के आला अधिकारी।
ग्रामीणों ने बताया कि कृषि विभाग तो सिर्फ औपचारिकता ही पूरी कर रहा है। किसानों ने बताया कि योजनाओं का लाभ सिर्फ अधिकारी उठा रहे हैं नाकी किसान।
इनका कहना है..
वही पूरे मामले को क्षेत्रीय समाजसेवी विवेक अहिरवार से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया की हर सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के सक्षम और रसुखदार लोगो को मिलता है, नाकी आम किसानो को, कृषि विस्तार अधिकारी केवल फोटो खींचकर विभाग को खुश किए रहते है चुकी धरातल पर ऐसा कुछ भी नही हो रहा है,कृषि विस्तार अधिकारियो को गांव गांव जाकर एक शिविर आयोजित करना चाहिए और किसानो को कृषि से संबंधित सरकार की योजनाओं एवं खाद बीज के साथ कृषि यंत्रों की जानकारी देनी चाहिए।
इनका कहना है..
जागरूक किसान गौरव सिंह परमार निवासी पंचमपुरा ने जानकारी देते हुए बताया मोहनगढ़ क्षेत्र में मुझे नहीं लगता कि कृषि से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी किसानो को कृषि विस्तार अधिकारियो द्वारा दी जाती है, मोहनगढ़ क्षेत्र 95% कृषि पर आश्रित क्षेत्र है यहां का किसान जागरूकता के अभाव में हमेशा ठगा हुआ महसूस करता है, किसान देश की रीढ़ है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Tags
परेशान किसान