अतिक्रमण की चपेट में मोहनगढ़ का मुख्य बाजार, सिमिटता जा रहा मुख्य सड़क का दायरा



दुकानदारों ने दुकानों से ज्यादा बाहर फैलाया कारोबार 


मोहनगढ़। मोहनगढ़ का मुख्य बाजार इस समय अतिक्रमण की चपेट में है, यहां अधिकांश दुकानदारों ने दुकान से ज्यादा अपना कारोबार मुख्य सड़क पर जमा लिया है, ऐसे में दोनों तरफ से मुख्य सड़क सिमटी हुई नजर आ रही है, इतना ही नहीं अब तो आने जाने वालों को  भी परेशानी होने लगी है। यहां के हालात इस वक्त ऐसे हो गए  है यदि राहगीर अपने वाहनों को दुकानों के बाहर जब पार्क कर देते हैं तो मुख सड़क पर लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post