टीकमगढ़। आज से प्रारंभ हुए नवरात्र पर्व की तैयारिया समूचे जिले के नगर,शहर,कस्बा एवं ग्रामों में की जा रही है, माता रानी की प्रतिमा स्थापना के लिए जगह-जगह पंडाल सज गए है, आज शाम पूजन अर्चन के बाद माता रानी के दरबार सजेगे नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप यानी मां शैलपुत्री की आरती उतारी जाएगी । नवरात्र पर्व को लेकर शहर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है देवी मंदिरों में साफ सफाई के बाद कलश स्थापना की तैयारी की जा रही हैं और भक्त अपने अपने बहनों से माता रानी की प्रतिमा को पांडालों तक पहुंचाने के कार्य में जुटे हैं, उधर प्रशासन के द्वारा महिलाओं, बालिकाओं एवं आमजन की सुरक्षा को लेकर तैयारिया की जा रही है।
Tags
धर्म