मोहनगढ़। मोहनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब सहित दो आरोपियों को किया गरफ्तार। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा अवैध हथियार, जुआ, सट्टा अवैध शराब, विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर स्थान ग्राम कांटी के आगे दिगौडा तरफ से आ रही कार जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका गया जिसमे दो व्यक्ति थे। दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछे तो कार चालक ने अपना नाम मजबूत उर्फ भान सिंह यादव पिता राजाराम यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम उदयपुरा थाना लिधौरा एवं उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्पेन्द्र यादव पिता अनार सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी मुहारा थाना जतारा का होना बताया। दोनो व्यक्तियो को कार से उतारकर तलाशी ली गई। तो मजबूत यादव के पेंट के दाहिने तरफ 315 बोर का देशी कट्टा खुरसे मिला तथा पुष्पेन्द्र यादव की तलाशी लेने पर पेंट की बांये जेब में दो जिंदा 315 बोर के कारतूश रखे मिले, कार महेन्द्रा XUV500 को चैक किया जिसमे बीच में एवं पीछे कुल 30 पेटिया देशी मदिरा प्लेन शराब की रखी मिली, कुल मात्रा 270 लीटर कुल कीमती 105,000/- रूपये थे ।तथा देशी 315 बोर का कट्टा एवं दो जिंदा कारतूश एवं कार महेन्द्रा XUV500 को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक 239/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया।
जप्त मशरूका-
1. देशी मदिरा प्लेन शरब 270 लीटर कुल कीमती 105,000/- रूपये की।
2. एक महेन्द्रा XUV500 कार MP04CL7700 कीमती 750,000/- रूपये।
3. एक देशी कट्टा 315 बोर का कीमती 2000/- रूपये
4. दो जिंदा कारतूश 315 बोर के कीमती 200/- रूपये।
कुल मशरूका 8,57200/- रुपये का।
*पुलिस अभिरक्षा मे लिये गए आरोपी-*
1. मजबूत उर्फ भान सिंह यादव पिता राजाराम यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम उदयपुरा थाना लिधौरा
2. पुष्पेन्द्र यादव पिता अनार सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी मुहारा थाना जतारा
प्रशंसनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि० बृजेन्द्र सिंह घोषी, उनि० चतुर सिंह, प्र. आर. 280 राघवेन्द्र श्रीवास्तव, आर. 534 रजित सिंह, आर. 545 अजीत सिंह जादौन, आर. 526 सुनील कुमार, आर. 279 रतिराम अहिरवार, आर. रवेन्द्र यादव, आर. गजेंद्र यादव का सराहनीय योगदान रहा है।
Tags
पुलिस