तलैया में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत, 20 घंटे बाद पानी से बरामद हुआ शव

मोहनगढ़। थाना मोहनगढ़ की बंधा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुरा मैं एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की तलैया में डूब जाने से मौत हो गई, परिजनों ने बताया बुजुर्ग नाथूराम यादव निवासी कारी अपने बहन बहनोई के यहां बहादुरपुर में रहता था , बुधवार को सुबह  बहादुपुरा तालाब  के पास पशु चराने गया था, अचानक गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया,जब बुजुर्ग देर शाम घर वापस नहीं लौटा तो बुजुर्ग के रिश्तेदारों ने तलास की, और पुलिस को सूचना दी, बंधा चौकी पुलिस ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को खोज  शुरू की,आज सुबह राहगीरों ने देखा की तलैया में किसी व्यक्ति का शव तैर रहा है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को  बाहर निकाल जिसकी पहचान नाथूराम यादव के रूप में हुई  पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post