शंकुल प्राचार्य एमपी खरे की अनदेखी का खमियाजा भुगत रहे नोनिहाल...
मोहनगढ़। इस समय सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भले ही चिंतित हो लेकिन टीकमगढ़ जिले मोहनगढ़ शंकुल के अधिकतर शासकीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चौपट दिखाई दे रही है। शंकुल प्राचार्य एमपी खरे की उदासीनता के चलते स्कूलों में शिक्षकों की दम से मनमानी देखी जा रही है। इस वक्त शिक्षको का न तो स्कूल खोलने का समय है और न ही बंद करने का कुछ ऐसा ही आलम प्राथमिक शाला ग्याजीतपुरा से सामने आया है जहा पर दोपहर के तीन बजे ही स्कूल में ताला लटका दिया गया ग्रामीणों की माने तो शंकुल अंतर्गत अधिकतर विद्यालयो का यही हाल है जो शिक्षा व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है। प्राथमिक शाला ग्याजीतपुरा में भगवान भरोसे नोनिहालो का भविष्य...
Tags
भ्रष्टाचार