जामनी नदी में डूबे दो युवक,एक को बाहर निकाला,एक की तलाश जारी मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम


मोहनगढ़।  जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मालपीथा में नदी में डूबे  दो युवक एक को बचा लिया गया और दूसरा लापता है यह घटना है गोरघाट नदी पर कन्हैया सौर बलराम सौर मछली पकड़ने गए थे नदी पर बना स्टॉप ढेम के ऊपर से निकल रहे थे तभी दोनों का पैर फिसल गया और पानी में डूब गए डूबते ही लोगों ने देखा तो एक को बचा लिया गया दूसरे का अभी तक पता नहीं चल पाया तभी खबर प्रशासन को दी और मौके पर प्रशासन आया एनडीआरएफ की टीम भी आई यह घटना है कल शाम के 5:30 बजे की है अंधेरा होने के कारण कन्हैया सौर का पता नहीं चल पाया

Post a Comment

Previous Post Next Post