बारिश में भरभरा कर गिरा किसान का आशियाना, किसान हुआ घायल




बम्होरी। कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा के रख दी है, दिगोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्होरी गांव में अचानक गरीब का आशियाना ढय गया, बताया गया लगातार बारिश होने से शिवलाल अहिरवार का आशियाना जमीदोज हो गया, जिसमे रखा गृहस्थी का समान क्षतिग्रस्त हो गया,हादसे में किसान शिवलाल को भी गंभीर चोटे आई है।गनीमत रही की बड़े हादसे ने रूप नही लिया , लेकिन सोचने बाली बात है की इन हालातो में घायल किसान की सुध लेने न तो पंचयाती आमला पहुंचा और न ही प्रशासन...?

Post a Comment

Previous Post Next Post