आगामी त्यौहारों को लेकर मोहनगढ़ थाने में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक
मोहनगढ़। सोमवार को मोहनगढ़ थाना प्रगण में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक बृजेंद्र कुमार ने आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मानने की अपील की। उन्होंने कहा इस बार असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी किसी भी तरह का हुड़दंग, दंगा करने वालो, असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।इस मौके पर मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं कस्बे के प्रतिष्ठित लोगों ने भी थाना प्रभारी को समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे निजात दिलाने की मांग की।जिसमे स्कूल कालेज की छुट्टी के बाद पुलिस गस्त एवं मनचलों पर सतर्कता एवं रात्रि दस बजे के बाद मौहल्ले की दुकानों पर युवाओं का जमावड़ा न होने दिया जाये।इस मौके पर थाना प्रभारी ने लोगो से कहा कि आप सब जिम्मेदार लोगो का दायित्व बनता है की ऐसे लोगो की जानकारी पुलिस को दे। जिस पर समय रहते पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही कर सके। मंदिरों तथा मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मोहनगढ़ सरपंच प्रतिनिधि अखलेश केवट, जिला पंचयात सदस्य मनोज जैन,राजेंद्र मोदी, इरसाद खान के साथ थाना क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
Tags
पुलिस बैठक