मोहनगढ़। मोहनगढ़ कस्बा के प्राचीन मंदिर श्री श्री 1008 श्री बिहारी जी सरकार के दरबार में अखंड रामायण पाठ कराया गया तत्पश्चात रामायण पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। राम भक्त केपी तोमर ने बताया श्री बिहारी जी की मोहनगढ़ बसियो पर असीम कृपा है, यहां के दरबार की छवि बड़ी मनमोहक है।
Tags
धर्म