पुलिस कप्तान को ज्ञापन देकर की गई आरोपियों को पकड़ने की मांग
टीकमगढ़। कानून में पुलिस का काम होता है लॉन ऑर्डर को मेंटेन करना और जनता की सुरक्षा पर पैनी नजर बनाए रखना पर जिले में कुछ दिनों से ऐसा कुछ नजर नही आ रहा। बताया गया लगभग डेढ़ माह पूर्व हुईं नगर के पुराने बस स्टेंड स्थित बेटरी दुकान से हुई लाखों रूपए की बेटरी चोरी का मामला नगर में अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि पत्रकार एवं बेटरी विक्रेता नरेन्द्र सिंह परमार की दुकान से हुई चोरी के मामले में ही जब पुलिस कार्रवाई करने से कतराती आ रही है, तो आम लोगों के यहां होने वाली चोरी की घटनाओं में पुलिस कार्रवाई का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। अज्ञात आरोपियों द्वारा 9 अगस्त 2024 को हुई बेटरी चोरी की घटना के दौरान अज्ञात चोर यहां वाहन से आकर करीब 80 बेटरी चोरी कर ले गए थे। जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रूपए आंकी जा रही है। घटना के बाद से अब तक की गई कार्रवाई से नहीं लगता कि पुलिस इस मामले को खोलने के मूड में है। हवा में हाथ पांव चलाने के कारण पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। इस संबंध में यहां एसपी श्री काशवानी को दिए गए ज्ञापन में फरियादी नरेन्द्र सिंह के पुत्र लोकेन्द्र सिंह एवं अन्य पत्रकारों ने घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बताया गया है कि ज्ञापन में लोकेन्द्र सिंह परमार पुत्र नरेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि उनकी दुकान पुरान बस स्टैण्ड पर स्थित है, जो परमार आटो इलैक्ट्रिक के नाम से दुकान एवं एक प्रेस कार्यालय भी संचालित है। यहां से अज्ञात चोर 9 अगस्त 2024 की रात्रि प्रेस कार्यालय सहित संचालित दुकान में चोरी कर ले गए थे। इस घटना के दौरान आरोपी करीब 02 लाख 80 हजार का मसरुका नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए थे।
Tags
क्राइम