जतारा। रविवार को शासकीय महाविद्यालय में जतारा में जन अभियान परिषद के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सभी ने स्वच्छता की मुहिम चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में जतारा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह के साथ जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ. सुनील कटियार उपस्थिति रहे।
अपने गांव में विकास के कार्य करे । जतारा एसडीम शैलेंद्र सिंह ने सभी को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया साथ ही अपील की कहा सभी पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करे। हम लोग हमेशा आपके सहयोग मे है । उन्होंने कहा
अपने अपने ग्राम में स्वच्छता ही सेवा अभियान को प्रभावी ढंग से चलाए । अपना घर, आंगन गली और मोहल्ले की साफ सफाई करने के लिए लोगों को समझाए और साथ लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू करें। धीरे धीरे गांव के लोग आपसे जुड़ेंगे, तभी कार्यक्रम में सहभागीता करेंगे।अपने ग्राम स्तर पर सरकारी योजनाओं की जानकारी और हर पात्र हितग्रही को लाभ दिलाना है । इस अवसर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर सभी नवांकुर संस्था के लोगो के साथ , परामर्शदाता विवेक अहिरवार ,मंगल सिंह, नवल सिंह एवं नवाब सिंह के साथ एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे हैं।
Tags
स्वच्छता