टीकमगढ़। म.प्र. जनअभियान परिषद टीकमगढ के अंतर्गत कार्यरत् नवांकुर संस्था ग्रामीण स्वावलम्बन समिति के द्वारा देशव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 21 सितम्बर को ग्राम अस्तौन एवं महाराजपुरा में एक विशेष रैली और बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामवासियों और स्वच्छता अभियान के स्वयंसेवकों एवं गांव के बच्चों के द्वारा एक रैली निकालने से हुई, जिसमें "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" के नारों के साथ गांव की गलियों निकाला गया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके बाद एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों एवं समाजसेवी सेवी संस्था के सामाजिक कार्यकताओं ने भाग लिया। बैठक में श्री देवेन्द्र जी (संस्था समन्वयक) ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि सामुदायिक संकल्प और एकजुटता से ही हम इस अभियान को सफल बना सकते हैं। "स्वच्छता केवल एक सरकारी अभियान नहीं है, बल्कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है। गांव की स्वच्छता हेतु जनहित में यह अपील की गई कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालना प्लास्टिक, कागज़, इलेक्ट्रॉनिक, काँच, लोहा, ख़तरनाक को अलग-अलग करके कूडादान में डालना चाहिए। हमारे गांव मुहल्ले के सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नही फैलाना व महिने में एक बार स्वयं की इच्छा से सार्वजनिक स्थानों, नाली, दूषित स्थानों एवं हमारे आसपास के जल स्त्रोतों, नदियों के घाट, कुआं, इत्यादि की साफ सफाई करना चाहिए। सामूहिक बैठक में ग्रामीणों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे न केवल अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। एवं उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बैठक का समापन किया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से लक्ष्मन जी, रशमी जी, करन जी (फील्ड कार्यकर्ता) सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
स्वच्छता