हादसे को निमंत्रण दे रहे जमीन को छूते हुए विधुत तार




टीकमगढ़। बरसात का समय है, ऐसे में मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है की जमीन को छू रहे विधुत तार निश्चित ही किसी बड़े हादसे की तलाश से है। टीकमगढ़ शहर की वैशाली नगर कॉलोनी  के पीछे  विधुत विभाग की अनदेखी के चलते मकड़ी के जाल की तरह फैले विधुत के तार लोगो की चिंता का विषय बन गए है। आस पास रहने बने लोगो ने विधुत विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है। महेश सेन ने बताया यहा से लोगो एवं स्कूली बच्चों का रोजाना आना जाना लगा रहता है, जिसकी जानकारी हम लोगो द्वारा विभाग के आलाधिकारी को दी जा चुकी है इसके बाबजूद समस्या आज भी जस की तस है। इससे लगता है की विधुत विभाग को किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post