गाजे बाजे के साथ निकाली गई भगवान विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा


मोहनगढ़।  मंगलवार को मोहनगढ़ में बड़े ही धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी की लोगों ने आरती उतारी और आशीर्वाद लिया जगह है जगह है भक्तों का स्वागत किया गया साथ ही शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर  क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज एवं नगर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । गायत्री मंदिर में सभी विश्वकर्मा समाज के बंधुओ द्वारा आरती अभिषेक पूजन कर विश्वकर्मा समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बंधुओ का फूल माला एवं साल श्री फल से स्वागत किया गया।इसके बाद विश्वकर्मा समाज  के अध्यक्ष रामगोपाल झां ने सभी का स्वागत किया जिसमें रानू चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष सहकार भारती टीकमगढ़, विमलेश झा, हरिशंकर झा, उमेश झा, भगवानदास, वृजेश, सुनील झा, गोकुल, अवधेश झा, वृजकिशोर झा, चेनू,नंदराम, जयराम, विनोद, सीताराम,राहुल सहित बड़ी संख्या में महिलायें, बच्चे विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post