मोहनगढ़। जिले भर में हो रही लगातार बारिश से जहां आमजन परेशान हैं वहीं अनेक स्कूलों के मैदान छात्रों के लिए खेलना तो दूर की बात चलने लायक भी नहीं बचे हैं। मोहनगढ़ हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान तो इस वक्त कीचड़ में इस प्रकार तब्दील हो गया है बच्चों का ग्राउंड में खेलना तो दूर की बात निकलना भी मुश्किल हो गया है। प्रवेश द्वार में ही इतना कीचड़-दलदल हो चुका है कि पढ़ाई करने जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों को भी जाने-आने में परेशानी हो रही है। वही स्कूल प्रवेश द्वार के आस पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है, बताया गया की स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का आलम यह है की अधिकतर बच्चो ने स्कूल आना बंद कर दिया है। अबिभाबको का कहना है की स्कूल में प्राचार्य एमपी खरे स्कूल में कभी कबार दिखाई देते है,जिस वजह से पदस्थ शिक्षक भी स्कूल आने में मनमानी बरतते है।अब सोचने बाली बात यह है की यदि शंकुल केंद्र का यह हाल है तो शंकुल केंद्र अंतर्गत आने वाले अन्य स्कूलों का क्या हाल होगा।
Tags
भ्रष्टाचार