मोहनगढ़। शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन मोहनगढ़ में ऐडिप योजना अंतर्गत जिला प्रशासन के आदेशानुसार एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मोहनगढ़ क्षेत्र से आए 26 लोगो का परीक्षण के बाद पंजीयन किया गया।शिविर में नितिन पचौरी, सरपंच कम्मोद केवट, दुष्यंत तिवारी पीसीओ, प्रमोद खरे पीसीओ, सुल्तान सिंह पीसीओ, दामोदर विश्वकर्मा पीसीओ,रोजगार सहायक सुरेंद्र बबेले मौजूद रहे।
Tags
प्रशासनिक