मोहनगढ़। मोहनगढ़ थाना की बंधा चौकी अंतर्गत ढाना गांव में बुधवार की सुबह 15 वर्षीय किशोर की कुंआ में डूबने से मौत हो गई,पुलिस की माने तो मासूम प्रिंस रजक पिता भगवानदास रजक कुंआ पर नहा रहा था, पैर फिसलने से कुंआ में जा गिरा,कुछ समय बाद जब प्रिंस परिजनों को दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने तलाश शुरू कुछ समय बाद किशोर के कुंआ में डूबने की जनकारी मिली तो पुलिस की उपस्थिति में ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया सूचना पर बंधा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया। शव पोस्टमार्डम करवाया गया,पोस्टमार्डम के बाद मासूम का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Tags
घटना/मोहनगढ़